Pages

Thursday 26 February 2015

रेल बजट 2015-16 की ये बातें करायेगी आपको फील गुड

Indian Railway Budget 2015-16
कमलाशंकर विश्वकर्मा, नई दिल्ली (26 फरवरी, 2015)
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज अपना रेल बजट पेश किया। बजट में उन्‍होंने ऐसी कई घोषणाएं की, जिनसे रेल यात्री फील गुड कर सकते हैं. जानिए प्रभु की वो 15 बातें, जिनसे आपको होगा फील गुड.
1. शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 138 जारी.
2. रेलवे में 17 हजार जैव शौचालय (Bio Toilet) बनाए जाएंगे.
3. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी ई टिकट.
4. ऑनलाइन की जा सकेगी खाने की बुकिंग.
5. साफ पानी के लिए वाटर वेंडिग मशीनें लगाई जाएंगी.
6. अब बिना रिजर्वेशन वाला टिकट भी ले सकते हैं.
7. महिलाओं के डिब्बों में कैमरे लगेंगे.
8. मोबाइल चार्जिंग के लिए डिब्बों में और प्वाइंट लगेंगे.
9. व्हील चेयर की होगी ऑनलाइन बुकिंग.
10. स्टेशन में यात्रियों के लिए लगेंगी सुविधाजनक सीढि़यां.
11. वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ सुविधा बढ़ेगी.
12. सुरक्षा के लिए 182 नंबर जारी.
13. 120 दिन पहले बुक कर सकेंगे टिकट.
14. यदि आप गलती से बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गए तो पांच मिनट में मिलेगा अापको टिकट.
15. 6 महीनों में बदलेंगे बिस्तर के डिजाइन.
(Source: www.indianrailways.gov.in Rail Budget 2015-16)

2 comments:

  1. Thanks Mr Vishvakarma for providing good stuff. I am also Vishvakarma

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bahut bahut dhanyawaad aapka @Akhileshwar ji

      Delete