Pages

Tuesday 1 September 2015

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बनी मददगार, 7 दिन के बीमे पर मिला 2 लाख का क्लेम

नीमच, मध्यप्रदेश  +Kamlashankar Vishvakarma
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीब परिवारों के लिए संकट के समय मेँ काफी मददगार साबित हो रही है। नीमच जिले के मनासा विकासखंड के ग्राम डांगड़ी की महिला रामकन्या बाई कुशवाह को इस बीमा योजना के तहत पति की असमय मृत्यु पर माञ सात दिवस मेँ ही 2 लाख रुपए के क्लेम राशि का चेक मिल गया है।  रामकन्या बाई  के पति भवानी शंकर कुशवाह ने स्टेट बैंक आफ इंडिया मनासा में 330 रुपए की प्रीमियम राशि जमा कर 16 जुलाई को अपना बीमा करवाया था। बीमा करवाने के पांच दिन बाद ही भवानी शंकर की तबीयत अचानक खराब हो गई और मात्र सात दिवस मेँ ही उसकीे असमय मौत हो गई । पंचायत सचिव मनोहर शर्मा ने भवानी शंकर की वारिस पत्नी रामकन्या बाई को बीमे का क्लेम दिलाने हेतु तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ की। बैंक के विशेष प्रयास से उसका क्लेम तत्काल पास हो गया और रामकन्या बाई को 2 लाख रुपए का दावा राशि का भुगतान मंजूर हो गया। 27 अगस्त को मनासा क्षेत्र के विधायक कैलाश चावला ने मार्केटिंग सोसाईटी अध्यक्ष बंशीलाल राठौर की उपस्थिति में गांव मेँ आयोजित एक कार्यक्रम मेँ रामकन्या बाई को 2 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक प्रदान किया। इस तरह संकट की घड़ी मेँ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना रामकन्या बाई और उनके परिवार के लिए मददगार साबित हुई है। विधायक कैलाश चावला और कलेक्टर  नंद कुमारम ने  ग्रामीणोँ से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का अधिक अधिक लाभ उठाने और नजदीकी बैंक शाखा मेँ जाकर अपना बीमा करवाने हेतु फॉर्म जमा करने का आव्हान किया है। मुझसे यहाँ जुड़ सकते है। www.facebook.com/kamlashankerv