Pages

Wednesday 13 January 2016

Delhi Public Transport Offline App by Google India

Delhi Public Transport Offline App by Google
+Kamlashanker Vishvakarma, नई दिल्ली।
गूगल ( +Google India ) ने दिल्ली वालों के साथ साथ दिल्ली घूमने आने वाले हर व्यक्ति की मदद के लिए एक ऐसा मोबाइल ऐप बनाया है, जिससे बस और मेट्रो का टाइम टेबल आपके हाथ में होगा, कब कौनसी बस मिलेगी ?, कहाँ जाएगी ? आपको किसी से पूछने की जरुरत नहीं होगी। 
यह एप्लीकेशन क्यों ख़ास है-
-यह एप्लीकेशन पूरी तरह ऑफलाइन है, इंटरनेट या डेटा पैक की जरुरत नहीं होगी।
-इसे बहुत ही सरल बनाया गया है ताकि हर कोई इसे आसानी से चला सके।
-इसमें केवल तीन ऑप्शन्स है, 1. टाइम टेबल 2. सर्च और 3. सेव या फेवरेट रूट।
-पहले आप्शन में आप सभी मेट्रो रूट और डीटीसी बस का टाइम टेबल देख सकते है।
-दूसरे में आप अपना मनचाहा रूट सर्च कर सकते है।
-तीसरे में आप अपने पसंदीदा रूट को सेव कर सकते है ताकि आपको बार बार सर्च ना करना पड़े।
कैसे करें डाउनलोड-
गूगल प्ले स्टोर ( +Google Play Store) में जाकर Delhi Public Transport Offline टाइप करें और पहले आप्शन को सेलेक्ट कर डाउनलोड कर लें या इस लिंक https://goo.gl/lghdgA पर क्लिक करके भी सीधे डाउनलोड किया जा सकता है।
(लेखक Kamlashanker Vishvakarma जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्तर के सोशल मीडिया और जनसंचार सलाहकार है)  फेसबुक पर यहाँ जुड़ सकते है  www.facebook.com/kamlashanker

3 comments:

  1. अरे वाह ये तो बहुत ही अच्छी जानकारी है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. +KavitaRawat धन्यवाद कविता जी..

      Delete
    2. Pushpendra kushwah23 July 2016 at 22:30

      Any other city ya only delhi

      Delete